abhiwrites

Add To collaction

साथी का स्वरूप

साथी का क्या स्वरूप होना चाहिए!


कभी छांव सा कोमल,कभी कड़कती धूप होना चाहिए !

कभी नील सा अंबर, कभी बेरंग सा नीर होना चाहिए !

कभी गरजता बादल सा, कभी हवा सा धीर होना चाहिए !

हर साथी का ऐसा रूप होना चाहिए !

पड़े अगर वियोग में , तो भँवरे जैसा तीर होना चाहिए !

गर पड़े कभी संयोग में, तो बगुले जैसा धीर होना चाहिए !

विलासताओं का प्रेम में खून होना चाहिए !

जब जरूरत पड़े साथी का पहला हाथ होना चाहिए ।

❤️

#Abhiwrites❣

   18
7 Comments

Gunjan Kamal

17-Dec-2022 05:27 PM

शानदार

Reply

Haaya meer

11-Dec-2022 06:15 PM

Superb 👍👍🌺

Reply

Pranali shrivastava

10-Dec-2022 07:58 PM

शानदार

Reply